महीने में एक बार जरुर करें बीवी से झगड़ा – Have A Fight With Your Wife, Once Every Month – BENEFITS :
मिलेंगे ये 8 फायदे👇🏼👇🏼
आज तक किसी ने भी आपको बीवी से झगड़े के फायदे नहीं बताये होंगे
कोई बताए भी क्यों…?
सीधी बात है कि कोई अपने सुख को दूसरे किसी से भला क्यों बाँटने लगेगा…??
लेकिन आज हम आपको बता कर ही रहेंगे कि पत्नी से झगड़ा करने में कितना फायदा है…?
तो देर मत करें और जाने कितने फायदे का सौदा है ये
👇🏼👇🏼😎😎😎👇🏼👇🏼
1. नींद में कोई व्यवधान नहीं आता
सुन रहे हो क्या?, लाइट बंद करो, पँखा बंद करो, चादर इधर दो, इधर देखो टाइप कुछ भी बातें नहीं होतीं।
2. पैसे की बचत
जब बीवी से झगड़ा हुआ रहता है इस दौरान बीवी पैसे नहीं माँगती।
3. तनाव से मुक्ति
झगड़े के दैरान बातचीत बंद होती है। जिससे किचकिच कम होती है और पति तनाव से मुक्त रहता है।
4.आत्मनिर्भरता आती है
जो अपना काम आप कर सकते हैं वो इसलिए नहीं करते कि बीवी कर देती है। झगड़े के बाद वो छोटे-मोटे काम (खुद ले कर पानी पीना, नहाने के बाद अपने कपडे खुद निकालना, अपने लिए खुद चाय बनाना) खुद कर के आदमी आत्मनिर्भर हो जाता है।
5. काम में व्यवधान नहीं होता
झगडे के दौरान काम के समय आपको बीवी के फ़ालतू कॉल नहीं आते। जिससे आप अपने काम में ध्यान केंद्रित कर सकते हैं।
6. घर जल्दी जाने की चिंता से मुक्ति
अधिकाँश पतियों को काम के बाद जल्दी घर आने के लिए घर से बारम्बार फ़ोन आते हैं। मगर एक बार झगड़ा हो जाने के बाद आप कुछ दिन तक इस चिंता से दूर रह सकते हैं।
7. आप का मूल्य बढ़ता है
ये इंसान का मनोविज्ञान है कि जो चीज नहीं होती उसके मूल्य का अहसास तभी होता है। झगडे के दौरान बीवी को आपके मूल्य का अहसास होता है।
तो आइये प्रण लें कि आज के बाद सभी पति महीने में एक न एक बार अपनी बीवी से झगड़ा जरूर करेंगे…
(बीवी तो हमेशा तैयार रहती है)
विशेष :- झगडा अपनी रिस्क पर व अपनी सामर्थ्य के अनुसार करें। इसके साइड इफेक्ट्स की कोई गारंटी लेखक की नहीं होगी।
🙂 😀 😉 😛 🙂 😀 😉 😛
सरकार:- कुछ शर्तों के साथ शराब की दुकान खुलेंगी
शराबी बिना शर्ते सुने:-
मंजूर है…
मंजूर है…
मंजूर है……
🙂 😀 😉 😛 🙂 😀 😉 😛
भीड़ में खड़ा होना मकसद नही है मेरा,
मै तो वो बनना चाहता हूं जिसके लिए
भीड़ खड़ी हो”..
यहां कवि …
.
.
.
खुद का “ठेका” खोलना चाह रहा है…
🙂 😀 😉 😛 🙂 😀 😉 😛
पत्नी के काफी देर बाथरूम से नहीं निकलने पर…
पती ने घबराकर दरवाजा खटखटाया …
अंदर से बड़ी जोर से आवाज आई…
खुश होबे की जरूरत नईयां इतै कौन सौ बाथटब धरौ…
मग्गा और बाल्टी है…
तुमाई श्रीदेवी अबै जिन्दा है ।
🙂 😀 😉 😛 🙂 😀 😉 😛
अमेरिका में जब कोई बीमार पड़ता है तो उसके शुभचिंतक कहते हैं- “गेट वेल सून”😌
इंग्लैंड में कहते हैं “विशिंग यू ए स्पीडी रिकवरी”😌
और
पंजाब में शुभचिंतक कहता है
“इस बीमारी नाल मेरा मासड़ मरया सी”
😃😄😆
एक औरत ने अपने शौहर का मोबाइल चेक किया तो उसे तीन नाम बहुत मशकूक लगे।
1. मेरी जन्नत
2. नसीबों वाली
3. जानेमन
“ज़ाहिर है ये देखकर उसका पारा सातवें आसमान पर चला गया, उसने फ़ौरन पहले नम्बर (मेरी जन्नत) डायल किया तो दूसरी जानिब से उसकी अपनी अम्मी यानी (शौहर की सास) ने जवाब दिया।
फिर उसने दूसरा नम्बर (नसीबों वाली) मिलाया तो दूसरी जानिब से उसकी “छोटी आठ साला बहन” ने जवाब दिया।
जब उसने हैरत से तीसरा नम्बर (जानेमन) कॉल किया तो उसका अपना फोन बज उठा।
“बीवी की आंखों में आंसू भर आए, उसे खुद पर इंतेहाई अफसोस हुआ के क्यों उसने अपने मासूम शौहर के किरदार पर शक किया ?
इसी पछतावे को कम करने के लिए उसने अपने प्यारे शौहर को “पिछले माह” की सारी तनख्वाह तोहफे में दे दी।
शौहर ने उसी पैसे से अपनी गर्लफ्रेंड के लिए 🎁तोहफा खरीदा….
जिसका नम्बर उसने अपने मोबाइल में असलम वेल्डिंग वाला के नाम से महफूज़ कर रखा था! 😂😛😂
पति: कहाँ गयी थी?
पत्नी: रक्तदान करने गई थी।
पति: पीती थी तब तक तो ठीक था।
अब बेचने भी लगी हो। 😷😋🤣🤣
छोटे थे तो होली के essay में लिखते थे कि
“कुछ असामाजिक प्रवृति के लोग होली वाले दिन शराब पीते हैं ।”
उस समय क्या पता था की बात अपनी ही हो रही है…
🙂 😀 😉 😛 🙂 😀 😉 😛
दो छात्र फिजिक्स की मौखिक परीक्षा के लिए जाते हैं।
पहला छात्र जब अंदर जाता है तो प्रोफेसर उससे पूछता है की मान लो तुम ट्रैन से सफर कर रहे हो और अंदर बहुत गर्मी हो जाती है तो क्या करोगे?
इस पर छात्र उत्तर देता है कि मैं ट्रैन की खिड़की खोल लूंगा।
प्रोफ़ेसर ख़ुशी जाहिर करते हुए कहते हैं गुड, अब ये बताओ अगर खिड़की का छेत्रफल 1.2 m2 है , कम्पार्टमेंट का वॉल्यूम 12 m3 है, ट्रैन 80 km/hr की स्पीड से पूर्व दिशा में चल रही है, हवा उत्तर की दिशा में 1.5 m/s से बह रही है तो पूरे कम्पार्टमेंट का वातावरण रिफ्रेश होने में कितना वक्त लगेगा?
छात्र को उत्तर नहीं आता और वह फेल होकर बाहर आ जाता है।
वह दूसरे छात्र को उस प्रश्न के बारे में बता देता है।
दूसरे छात्र के अंदर जाने पर प्रोफेसर उससे भी यही प्रश्न करता है कि ट्रेन में बहुत गर्मी हो जाने पर वह क्या करेगा?
छात्र बोलता है कि वह अपना कोट उतार देगा।
प्रोफेसर: (थोड़ा असंतुष्ट होकर) अगर और गर्मी बढ़ गयी तो।
छात्र: मैं शर्ट और बनियान उतार दूंगा।
प्रोफेसर: अगर गर्मी बहुत ज्यादा हो गयी तो।
छात्र: तो मैं अपनी पैंट , जूता और सॉक्स भी उतार दूंगा।
प्रोफेसर: (झल्लाकर गुस्से में) इस अवस्था मे किसी ने तुम्हारे साथ रेप करने की कोशिश की तो क्या करोगे?
छात्र: पूरी ट्रेन से गांड मरवा लूंगा भैंचोद पर खिड़की नही खोलूंगा।
🙂 😀 😉 😛 🙂 😀 😉 😛
Me at 18 yo : Apna time aayega
Me at 25 yo : Apna time aayega
Me at 35 yo : Apna time aayega
Me at 45 yo : Apna time aayega
(One day)
Doctor : Rishtedaaro ko bula lo…inka time aa gaya hai.
🙂 😀 😉 😛 🙂 😀 😉 😛