Holi Hindi Jokes SMS 2019
छोटे थे तो होली के essay में लिखते थे कि
“कुछ असामाजिक प्रवृति के लोग होली वाले दिन शराब पीते हैं ।”
उस समय क्या पता था की बात अपनी ही हो रही है…
🙂 😀 😉 😛 🙂 😀 😉 😛
छोटे थे तो होली के essay में लिखते थे कि
“कुछ असामाजिक प्रवृति के लोग होली वाले दिन शराब पीते हैं ।”
उस समय क्या पता था की बात अपनी ही हो रही है…
🙂 😀 😉 😛 🙂 😀 😉 😛
दो छात्र फिजिक्स की मौखिक परीक्षा के लिए जाते हैं।
पहला छात्र जब अंदर जाता है तो प्रोफेसर उससे पूछता है की मान लो तुम ट्रैन से सफर कर रहे हो और अंदर बहुत गर्मी हो जाती है तो क्या करोगे?
इस पर छात्र उत्तर देता है कि मैं ट्रैन की खिड़की खोल लूंगा।
प्रोफ़ेसर ख़ुशी जाहिर करते हुए कहते हैं गुड, अब ये बताओ अगर खिड़की का छेत्रफल 1.2 m2 है , कम्पार्टमेंट का वॉल्यूम 12 m3 है, ट्रैन 80 km/hr की स्पीड से पूर्व दिशा में चल रही है, हवा उत्तर की दिशा में 1.5 m/s से बह रही है तो पूरे कम्पार्टमेंट का वातावरण रिफ्रेश होने में कितना वक्त लगेगा?
छात्र को उत्तर नहीं आता और वह फेल होकर बाहर आ जाता है।
वह दूसरे छात्र को उस प्रश्न के बारे में बता देता है।
दूसरे छात्र के अंदर जाने पर प्रोफेसर उससे भी यही प्रश्न करता है कि ट्रेन में बहुत गर्मी हो जाने पर वह क्या करेगा?
छात्र बोलता है कि वह अपना कोट उतार देगा।
प्रोफेसर: (थोड़ा असंतुष्ट होकर) अगर और गर्मी बढ़ गयी तो।
छात्र: मैं शर्ट और बनियान उतार दूंगा।
प्रोफेसर: अगर गर्मी बहुत ज्यादा हो गयी तो।
छात्र: तो मैं अपनी पैंट , जूता और सॉक्स भी उतार दूंगा।
प्रोफेसर: (झल्लाकर गुस्से में) इस अवस्था मे किसी ने तुम्हारे साथ रेप करने की कोशिश की तो क्या करोगे?
छात्र: पूरी ट्रेन से गांड मरवा लूंगा भैंचोद पर खिड़की नही खोलूंगा।
🙂 😀 😉 😛 🙂 😀 😉 😛
Me at 18 yo : Apna time aayega
Me at 25 yo : Apna time aayega
Me at 35 yo : Apna time aayega
Me at 45 yo : Apna time aayega
(One day)
Doctor : Rishtedaaro ko bula lo…inka time aa gaya hai.
🙂 😀 😉 😛 🙂 😀 😉 😛
पति: कहाँ गयी थी?
पत्नी: रक्तदान करने गई थी।
पति: पीती थी तब तक तो ठीक था।
अब बेचने भी लगी हो।