Have A Fight With Your Wife, Once Every Month – BENEFITS

महीने में एक बार जरुर करें बीवी से झगड़ा – Have A Fight With Your Wife, Once Every Month – BENEFITS :
मिलेंगे ये 8 फायदे👇🏼👇🏼

आज तक किसी ने भी आपको बीवी से झगड़े के फायदे नहीं बताये होंगे
कोई बताए भी क्यों…?
सीधी बात है कि कोई अपने सुख को दूसरे किसी से भला क्यों बाँटने लगेगा…??
लेकिन आज हम आपको बता कर ही रहेंगे कि पत्नी से झगड़ा करने में कितना फायदा है…?
तो देर मत करें और जाने कितने फायदे का सौदा है ये

👇🏼👇🏼😎😎😎👇🏼👇🏼
1. नींद में कोई व्यवधान नहीं आता
सुन रहे हो क्या?, लाइट बंद करो, पँखा बंद करो, चादर इधर दो, इधर देखो टाइप कुछ भी बातें नहीं होतीं।
2. पैसे की बचत
जब बीवी से झगड़ा हुआ रहता है इस दौरान बीवी पैसे नहीं माँगती।
3. तनाव से मुक्ति
झगड़े के दैरान बातचीत बंद होती है। जिससे किचकिच कम होती है और पति तनाव से मुक्त रहता है।

4.आत्मनिर्भरता आती है
जो अपना काम आप कर सकते हैं वो इसलिए नहीं करते कि बीवी कर देती है। झगड़े के बाद वो छोटे-मोटे काम (खुद ले कर पानी पीना, नहाने के बाद अपने कपडे खुद निकालना, अपने लिए खुद चाय बनाना) खुद कर के आदमी आत्मनिर्भर हो जाता है।
5. काम में व्यवधान नहीं होता
झगडे के दौरान काम के समय आपको बीवी के फ़ालतू कॉल नहीं आते। जिससे आप अपने काम में ध्यान केंद्रित कर सकते हैं।
6. घर जल्दी जाने की चिंता से मुक्ति
अधिकाँश पतियों को काम के बाद जल्दी घर आने के लिए घर से बारम्बार फ़ोन आते हैं। मगर एक बार झगड़ा हो जाने के बाद आप कुछ दिन तक इस चिंता से दूर रह सकते हैं।

7. आप का मूल्य बढ़ता है
ये इंसान का मनोविज्ञान है कि जो चीज नहीं होती उसके मूल्य का अहसास तभी होता है। झगडे के दौरान बीवी को आपके मूल्य का अहसास होता है।
तो आइये प्रण लें कि आज के बाद सभी पति महीने में एक न एक बार अपनी बीवी से झगड़ा जरूर करेंगे…
(बीवी तो हमेशा तैयार रहती है)

विशेष :- झगडा अपनी रिस्क पर व अपनी सामर्थ्य के अनुसार करें। इसके साइड इफेक्ट्स की कोई गारंटी लेखक की नहीं होगी।

🙂 😀 😉 😛 🙂 😀 😉 😛

 Pati Patni Jokes In Hindi

पति: कहाँ गयी थी?

पत्नी: रक्तदान करने गई थी।

पति: पीती थी तब तक तो ठीक था।

अब बेचने भी लगी हो।

 Hindi Marriage Jokes

दोस्त की शादी में इतना नागीन डान्स किया कि
दोस्त का बाप भी पूछा
बैठा

बेटा शादी होने देगा या नागमणी लेकर ही मानेगा

😤😂😂😂😂😂😂

 Marriage Joke In Hindi

Ladki शादी के लिए लड़का देखने गयी।

लड़के के पिता :- बेटी तुम क्या काम करती हो ..?

Ladki:- I am Director of Goat research and development institute

लड़के के पिता :- 🤔 बहुत बड़ी अफसर लगती है। हिन्दी मे बताओ बेठी?

Ladki धीरे अावाज में :- में बकरी चराती हु ।

ससुर को अटैक आ गया।।।
😀😀😀😀😀😀😀😀😀😂😂😂😂😂

 marriage Funny Jokes In Hindi

लड़के की शादी तय हुई

लड़का-मुझे शादी नही करनी।सारे गाँव के लोग उस लड़की को टेक्सी कहते है

पिता-करले बेटा, छोटा सा गाँव है, कितनी चली होगी? 🙂 😀 😉 😛 🙂 😀 😉 😛

 Married Jokes in Hindi – New Married Couple Jokes

एक दंपत्ति नें जब अपनी शादी की 25 वीं वर्षगांठ मनायी…

तो एक पत्रकार उनका साक्षात्कार लेने पहुंचा.

वो दंपत्ति अपने शांतिपुर्ण और सुखमय वैवाहिक जीवन के लिये प्रसिद्ध थे.

उनके बीच कभी नाम मात्र का भी तकरार नहीं हुआ था.

लोग उनके इस सुखमय वैवाहिक जीवन का राज जानने को उत्सुक थे…..

पति ने बताया :

हम शिमला घूमने गये.

वहाँ हम लोगो ने घुड़सवारी की.

मेरा घोड़ा बिल्कुल ठीक था

लेकिन मेरी पत्नी का घोड़ा थोड़ा नखरैल था.

उसने दौड़ते दौड़ते अचानक मेरी पत्नी को गिरा दिया.

मेरी पत्नी उठी और घोड़े के पीठ पर हाथ फ़ेर कर कहा :

“यह पहली बार है”, और फ़िर उसपर सवार हो गयी.

थोड़े दुर चलने के बाद घोड़े ने फ़िर उसे गिरा दिया.

पत्नी ने घोड़े से फ़िर कहा :

“यह दुसरी बार है”

और फ़िर उस पर सवार हो गयी.

लेकिन थोड़े दुर जा कर घोड़े ने फ़िर उसे गिरा दिया.

अबकी पत्नी ने कुछ नहीं कहा.

चुपचाप अपना पर्स खोला, पिस्तौल निकाली और घोड़े को गोली मार दी.

मुझे देखकर काफ़ी गुस्सा आया

और मैं जोर से पत्नी पर चिल्लाया :

“ये तुमने क्या किया,

पागल हो गयी हो?”

पत्नी ने मेरी तरफ़ देखा

और कहा :

“ये पहली बार है”

और बस उसके बाद से

हमारी ज़िंदगी सुख और शांति से चल रही है.

All married man must read it.

🙂 😀 😉 😛 🙂 😀 😉 😛

 Marriage jokes

“Honey,” said this husband to his wife, “I invited a friend home for supper.”

“What? Are you crazy? The house is a mess, I didn’t go shopping, all the dishes are dirty, and I don’t feel like cooking fancy meal!”

“I know all that.”

“Then why did you invite a friend for supper?”

“Because the poor fool’s thinking about getting married.”

 Marriage jokes

A man was driving home one evening and realized that it was his daughter’s birthday and he hadn’t bought her a present. He drove to the mall and ran to the toy store and he asked the store manager “How much is that new Barbie in the window?”

The Manager replied, “Which one? We have, ‘Barbie goes to the gym’for $19.95 …

‘Barbie goes to the Ball’ for $19.95 …

‘Barbie goes shopping for $19.95 …

‘Barbie goes to the beach’ for $19.95…

‘Barbie goes to the Nightclub’ for $19.95 …

and ‘Divorced Barbie’ for $375.00.”

“Why is the Divorced Barbie $375.00, when all the others are $19.95?” Dad asked surprised.

“Divorced Barbie comes with Ken’s car, Ken’s House, Ken’s boat, Ken’s dog, Ken’s cat and Ken’s furniture.”

SMS Categories