एक औरत ने अपने शौहर का मोबाइल चेक किया तो उसे तीन नाम बहुत मशकूक लगे।
1. मेरी जन्नत
2. नसीबों वाली
3. जानेमन
“ज़ाहिर है ये देखकर उसका पारा सातवें आसमान पर चला गया, उसने फ़ौरन पहले नम्बर (मेरी जन्नत) डायल किया तो दूसरी जानिब से उसकी अपनी अम्मी यानी (शौहर की सास) ने जवाब दिया।
फिर उसने दूसरा नम्बर (नसीबों वाली) मिलाया तो दूसरी जानिब से उसकी “छोटी आठ साला बहन” ने जवाब दिया।
जब उसने हैरत से तीसरा नम्बर (जानेमन) कॉल किया तो उसका अपना फोन बज उठा।
“बीवी की आंखों में आंसू भर आए, उसे खुद पर इंतेहाई अफसोस हुआ के क्यों उसने अपने मासूम शौहर के किरदार पर शक किया ?
इसी पछतावे को कम करने के लिए उसने अपने प्यारे शौहर को “पिछले माह” की सारी तनख्वाह तोहफे में दे दी।
शौहर ने उसी पैसे से अपनी गर्लफ्रेंड के लिए 🎁तोहफा खरीदा….
जिसका नम्बर उसने अपने मोबाइल में असलम वेल्डिंग वाला के नाम से महफूज़ कर रखा था! 😂😛😂