Shohar Biwi Jokes in Urdu

एक औरत ने अपने शौहर का मोबाइल चेक किया तो उसे तीन नाम बहुत मशकूक लगे।

1. मेरी जन्नत
2. नसीबों वाली
3. जानेमन

“ज़ाहिर है ये देखकर उसका पारा सातवें आसमान पर चला गया, उसने फ़ौरन पहले नम्बर (मेरी जन्नत) डायल किया तो दूसरी जानिब से उसकी अपनी अम्मी यानी (शौहर की सास) ने जवाब दिया।

फिर उसने दूसरा नम्बर (नसीबों वाली) मिलाया तो दूसरी जानिब से उसकी “छोटी आठ साला बहन” ने जवाब दिया।

जब उसने हैरत से तीसरा नम्बर (जानेमन) कॉल किया तो उसका अपना फोन बज उठा।

“बीवी की आंखों में आंसू भर आए, उसे खुद पर इंतेहाई अफसोस हुआ के क्यों उसने अपने मासूम शौहर के किरदार पर शक किया ?
इसी पछतावे को कम करने के लिए उसने अपने प्यारे शौहर को “पिछले माह” की सारी तनख्वाह तोहफे में दे दी।

शौहर ने उसी पैसे से अपनी गर्लफ्रेंड के लिए 🎁तोहफा खरीदा….

जिसका नम्बर उसने अपने मोबाइल में असलम वेल्डिंग वाला के नाम से महफूज़ कर रखा था! 😂😛😂

 Short Best Urdu Shayari

इश्क का होना भी लाज़मी है शायरी के लिए..

सिर्फ कलम लिखती तो आज हर दुकानदार ग़ालिब होता..!

SMS Categories