Shayari in Hindi 2 Lines

तुम मुहब्बत से मुस्कुरा दो..!!

दिल को लगने तो लगे,दीवाली है….!!!!

——————

शादी के कार्ड पर नाम हम दोनों का था..

मेरा बाहर और उसका अंदर था..

—————–

गुफ्तगू करते रहिये ये इंसानी फितरत है,

जाले लग जाते है जब मकान बंद रहते है।

—————-

एक ही बात इन लकीरों में अच्छी है,

धोखा देती हैं मग़र रहती हाथों में ही है।

—————–

कुछ रिश्तों में शक्कर कम थी,

कुछ अंदर से हम कड़वे थे।

SMS Categories