Best Love Shayari For Girlgriend

आँखों मे प्यास हुआ करती थी… दिल में तुफान उठा करते थे..।

लोग आते थे गज़ल सुनने को… हम तेरी बात किया करते थे..।

सच समझते थे सब सपनो को.. रात दिन घर में रहा करते थे..।

किसी विराने में तुझसे मिलकर… दिल में क्या फुल खिला करते थे..।

घर की दिवार सजाने की खातिर .. हम तेरा नाम लिखा करते थे..।

कल तुझ को देखकर याद आया… हम भी महोब्बत किया करते थे…।

हम भी महोब्बत किया करते थे…

 खूबसूरत शायरी गर्लफ्रेंड के लिए

सोचा था इस कदर उनको भूल जाएँगे,

देखकर भी अनदेखा कर जाएँगे,

पर जब जब सामने आया उनका चेहरा,

सोचा इस बार देखले, अगली बार भूल जाएँगे……❣

 Cute Love Shayri For Girlfriend

तेरे प्यार का सिला हर हाल में देंगे,

खुदा भी मांगे ये दिल तो टाल देंगे,

अगर दिल ने कहा तुम बेवफ़ा हो,

तो इस दिल को भी सीने से निकाल देंगे।

 Best Love Shayari For Girlfriend

तराशा है उनको बड़ी फुर्सत से,

जुल्फे जो उनकी बादल की याद दिला दे,

नज़र भर देख ले जो वोह किसी को,

नेक दिल इंसान की भी नियत बिगड़ जाए.

 Mohabbat Shayri For GF

सिर्फ इशारों में होती महोब्बत अगर,

इन अलफाजों को खुबसूरती कौन देता?

बस पत्थर बन के रह जाता ‘ताज महल’

अगर इश्क इसे अपनी पहचान ना देता.

 “I Miss You” Hindi SMS For Girlfriend

अंदाज-ऐ-प्यार तुम्हारी एक अदा है..

दूर हो हमसे तुम्हारी खता है..

दिल में बसी है एक प्यारी सी तस्वीर तुम्हारी..

जिस के नीचे ‘आई मिस यू’ लिखा है..

 Cute SMS For Girlfriend

Apni nigahon se na dekh khudko

Heera bhi tujhe patthar lagega,

Sab kehte honge chand ka tukda hai tu,

Meri nazar se dekh chand tera tukda lagega.

 Khoobsurat Shayri In Hindi

Hasrat hain sirf tumhe paane ki,

Aur koi khawahish nahi is deewane ki,

Shikwa mujhe tumse nahi khuda se hai,

Kya zarurat thi tumhe itna khubsurat banaane ki.

 Very Cute Shayri For Girlfriend

आप खुद नहीं जानती आप कितनी प्यारी हो,

जान हो हमारी पर जान से प्यारी हो,

दूरियों के होने से कोई फर्क नही पड़ता

आप कल भी हमारी थी और आज भी हमारी हो..

 Missing SMS In HIndi For Girlfriend

Ek tu teri aawaz yaad aayegi,

Teri kahi huwi har baat yaad aayegi,

Din dhal jayega raat yaad aayegi,

Har lamha pahli mulakat yaad aayegi.

SMS Categories