Exams Jokes in Hindi

दो छात्र फिजिक्स की मौखिक परीक्षा के लिए जाते हैं।

पहला छात्र जब अंदर जाता है तो प्रोफेसर उससे पूछता है की मान लो तुम ट्रैन से सफर कर रहे हो और अंदर बहुत गर्मी हो जाती है तो क्या करोगे?

इस पर छात्र उत्तर देता है कि मैं ट्रैन की खिड़की खोल लूंगा।

प्रोफ़ेसर ख़ुशी जाहिर करते हुए कहते हैं गुड, अब ये बताओ अगर खिड़की का छेत्रफल 1.2 m2 है , कम्पार्टमेंट का वॉल्यूम 12 m3 है, ट्रैन 80 km/hr की स्पीड से पूर्व दिशा में चल रही है, हवा उत्तर की दिशा में 1.5 m/s से बह रही है तो पूरे कम्पार्टमेंट का वातावरण रिफ्रेश होने में कितना वक्त लगेगा?

छात्र को उत्तर नहीं आता और वह फेल होकर बाहर आ जाता है।

वह दूसरे छात्र को उस प्रश्न के बारे में बता देता है।

दूसरे छात्र के अंदर जाने पर प्रोफेसर उससे भी यही प्रश्न करता है कि ट्रेन में बहुत गर्मी हो जाने पर वह क्या करेगा?

छात्र बोलता है कि वह अपना कोट उतार देगा।

प्रोफेसर: (थोड़ा असंतुष्ट होकर) अगर और गर्मी बढ़ गयी तो।

छात्र: मैं शर्ट और बनियान उतार दूंगा।

प्रोफेसर: अगर गर्मी बहुत ज्यादा हो गयी तो।

छात्र: तो मैं अपनी पैंट , जूता और सॉक्स भी उतार दूंगा।

प्रोफेसर: (झल्लाकर गुस्से में) इस अवस्था मे किसी ने तुम्हारे साथ रेप करने की कोशिश की तो क्या करोगे?

छात्र: पूरी ट्रेन से गांड मरवा लूंगा भैंचोद पर खिड़की नही खोलूंगा।

🙂 😀 😉 😛 🙂 😀 😉 😛

 Pati Patni Jokes In Hindi

पति: कहाँ गयी थी?

पत्नी: रक्तदान करने गई थी।

पति: पीती थी तब तक तो ठीक था।

अब बेचने भी लगी हो।

 Girlfriend Boyfriend Joke In Hindi

लड़का-लड़की समंदर किनारे बैठे थे,😍
लड़की बोली – “तुम कब तक मेरे साथ रहोगे ?”😘
लड़के ने अपना एक आँसू समंदर में गिराया
और बोला –
“जब तक तुम इस आँसू को ना ढूँढ लो तब तक…”😋😢
.
ये देखकर समंदर खुद बोल उठा –
“सालो तुम लोग इतनी हरामखोरी सीखते कहा से हो ?”😤😜😂😂😂

 Hindi SMS Joke

शरीर पर लगी चोट तो कुछ दिनो मे ठीक हो जाती है, लेकिन..
शब्दो के घाव कभी नही भरते,

अतः

वाद विवाद से बचे

और

मारपीट करके ही मामला सुलझाए।
😂😂😂😂😂

 Funny Hindi Joke For Whatsapp

एक दुकानदार एक औरत को कपड़े
दिखा दिखा कर थक गया ..

अंत में अपने गुस्से पर काबू रखते हुए आखिरकार बोला…., मुझे अफसोस है
कि मैं आपको कोई कपड़ा पसंद
नहीं करवा पाया…

औरत: ” कोई बात नहीं …
मै तो वैसे भी सब्जी लेने निकली थी…😳
😂😂😂😂😝😷😂😊😀

 Whatsapp Joke In Hindi

अपना बच्चा रोये तो दिल में दर्द होता है ,और दूसरे का रोये तो सर में।

अपनी बीवी रोये तो सर में दर्द होता है
और दूसरे की रोये तो दिल में 😀

सब प्रभु की माया है!!
:😜😝😜

 Funny Joke For Whatsapp

झूठ बोलना …
बच्चों के लिए … पाप ,,
कुंवारों के लिए …. अनिवार्य ,,
प्रेमियों के लिए ….. कला ,,
और …

शादीशुदा लोगों के लिए …
शान्ति से जीने का मार्ग होता है….!!””


ये है इस हफ्ते का साप्ताहिक ज्ञान।

बड़ी मुश्किल से ढूंढ़ कर निकाला है।
😂😅😜🤑😀😀😀😝😝

 Hasband Wife Jokes

पत्नी :- कहाँ पर हो ??

पति :- स्कूटर से गिर गया हूँ। एक्सीडेंट हो गया है। हॉस्पिटल जा रहा हूँ !!

पत्नी :- ध्यान रखना, टिफ़िन टेड़ा ना हो जाये, वरना दाल गिर जायेगी !!

😜😂😜😂😜😂😜😂😜😂

 Funny Joke In Hindi

माँ :- मेरे लाल, तेरी आँखों में क्यों
नमी है..?
.
.
बेटा:- मेरी माँ, तेरे घर में बहू की
कमी है…
.
. 😁 दे चप्पल, दे चप्पल 😂 😂

 Doctor Patient Jokes In Hindi

⁠⁠⁠सरकारी मास्टर को दाँत निकलवाने का खर्च दाँत के डॉक्टर ने 1200 रुपए बताया…

मास्टर– कोई सस्ता इलाज नहीं है डॉक्टर साहब ?

डॉक्टर– बिना एनेस्थेसिया के 300 रुपए में हो जाएगा मगर दर्द बहुत सहना होगा…

मास्टर– ठीक है डॉक्टर साहब, बिना एनेस्थेसिया वाला कीजिए…

डॉक्टर ने किया उसे बड़ा आश्चर्य हुआ कि, मास्टर दर्द से ज़रा भी नहीं कराहा, बल्कि मुस्कुराता ही रहा…

काम होने के बाद आश्चर्यचकित डॉक्टर ने 300 रुपए फीस भी नहीं ली …

बल्कि, अपनी तरफ से उसे 500 रुपए का ईनाम दिया कि, ऐंसा जाँबाज शख्स उसने जिंदगी में नहीं देखा…

शाम को डॉक्टर्स क्लब में अन्य डॉक्टर्स के साथ उसने मास्टर नामक पेशेंट की जाँबाजी का किस्सा शेयर किया…

सारे डॉक्टर्स में से एक डॉक्टर उठा और चिल्लाया अरे, वो मास्टर पहले मेरे पास आया था…

मैंने उसे एनेस्थेसिया दिया और कहा कि वो आधा घंटा बाहर इन्तजार करे…

आधे घंटे बाद जब मैंने उसे बुलाया तो पता लगा कि वो तो भाग गया है…

उसे हम मास्टर जी कहते है…

🙂 😀 😉 😛 🙂 😀 😉 😛

SMS Categories