रोज़ याद न कर पाऊँ तो
खुदग़रज़ ना समझ लेना,
दरअसल छोटी सी जिन्दगी है।
और परेशानियां बहुत हैं..!!
मैं भूला नहीं हूँ किसी को…
मेरे बहुत अच्छे दोस्त है ज़माने में ..
बस जिंदगी उलझी पड़ी है ..
दो वक़्त की रोटी कमाने में।. . .
😊😊🌹🌹😊😊
पप्पू ने एक लड़की को प्रपोज़ किया
तो लड़की ने पप्पू को खूब पीटा।
चप्पल से पीटा..
लाठी से पीटा…
और बहुत घसीट-घसीट के पीटा।
.
. .
. .
पप्पू उठा और कपड़े झाड़ते हुए बोला…
“तो फिर मैं इंकार समझूं”। 😜😭😝
माँ :- मेरे लाल, तेरी आँखों में क्यों
नमी है..?
.
.
बेटा:- मेरी माँ, तेरे घर में बहू की
कमी है…
.
. 😁 दे चप्पल, दे चप्पल 😂 😂