Shayari in Hindi 2 Lines

तुम मुहब्बत से मुस्कुरा दो..!!

दिल को लगने तो लगे,दीवाली है….!!!!

——————

शादी के कार्ड पर नाम हम दोनों का था..

मेरा बाहर और उसका अंदर था..

—————–

गुफ्तगू करते रहिये ये इंसानी फितरत है,

जाले लग जाते है जब मकान बंद रहते है।

—————-

एक ही बात इन लकीरों में अच्छी है,

धोखा देती हैं मग़र रहती हाथों में ही है।

—————–

कुछ रिश्तों में शक्कर कम थी,

कुछ अंदर से हम कड़वे थे।

 Joke of the Year

Two little boys, ages 8 and 10, are extremely mischievous. They are

always

getting into trouble and their parents know all

about it. If any mischief occurs in their town, the two boys are

probably involved.

The boys’ mother heard that a preacher in town had

been successful in disciplining children, so she asked if he would
speak

with her boys. The preacher agreed, but he asked to see them

individually.

So the mother sent the 8 year old first, in the

morning, with the older boy to see the preacher in the afternoon.

The preacher, a huge man with a booming voice, sat the

younger boy down and asked him sternly,

“Do you know where God is, son?”

The boy’s mouth dropped open, but he made no response,

sitting there wide-eyed with his mouth hanging open.

So the preacher repeated the question in an even

sterner tone, “Where is God?!”

Again, the boy made no attempt to answer. The preacher

raised his voice even more and shook his finger in the boy’s face and

bellowed,

“Where is God?!”

The boy screamed and bolted from the room, ran

directly home and dove into his closet, slamming the door behind him.

When his older brother found him in the closet, he asked, “what

happened?”

The younger brother, gasping for breath, replied, “We

are in BIG trouble this time.

…………………….

(“I just LOVE reading next line again and again”)

…………………………..

………………………….

……………………..

……………….

……………

……

GOD is missing, and they think we did it!!!

🙂 😀 😉 😛 🙂 😀 😉 😛

 Have A Fight With Your Wife, Once Every Month – BENEFITS

महीने में एक बार जरुर करें बीवी से झगड़ा – Have A Fight With Your Wife, Once Every Month – BENEFITS :
मिलेंगे ये 8 फायदे👇🏼👇🏼

आज तक किसी ने भी आपको बीवी से झगड़े के फायदे नहीं बताये होंगे
कोई बताए भी क्यों…?
सीधी बात है कि कोई अपने सुख को दूसरे किसी से भला क्यों बाँटने लगेगा…??
लेकिन आज हम आपको बता कर ही रहेंगे कि पत्नी से झगड़ा करने में कितना फायदा है…?
तो देर मत करें और जाने कितने फायदे का सौदा है ये

👇🏼👇🏼😎😎😎👇🏼👇🏼
1. नींद में कोई व्यवधान नहीं आता
सुन रहे हो क्या?, लाइट बंद करो, पँखा बंद करो, चादर इधर दो, इधर देखो टाइप कुछ भी बातें नहीं होतीं।
2. पैसे की बचत
जब बीवी से झगड़ा हुआ रहता है इस दौरान बीवी पैसे नहीं माँगती।
3. तनाव से मुक्ति
झगड़े के दैरान बातचीत बंद होती है। जिससे किचकिच कम होती है और पति तनाव से मुक्त रहता है।

4.आत्मनिर्भरता आती है
जो अपना काम आप कर सकते हैं वो इसलिए नहीं करते कि बीवी कर देती है। झगड़े के बाद वो छोटे-मोटे काम (खुद ले कर पानी पीना, नहाने के बाद अपने कपडे खुद निकालना, अपने लिए खुद चाय बनाना) खुद कर के आदमी आत्मनिर्भर हो जाता है।
5. काम में व्यवधान नहीं होता
झगडे के दौरान काम के समय आपको बीवी के फ़ालतू कॉल नहीं आते। जिससे आप अपने काम में ध्यान केंद्रित कर सकते हैं।
6. घर जल्दी जाने की चिंता से मुक्ति
अधिकाँश पतियों को काम के बाद जल्दी घर आने के लिए घर से बारम्बार फ़ोन आते हैं। मगर एक बार झगड़ा हो जाने के बाद आप कुछ दिन तक इस चिंता से दूर रह सकते हैं।

7. आप का मूल्य बढ़ता है
ये इंसान का मनोविज्ञान है कि जो चीज नहीं होती उसके मूल्य का अहसास तभी होता है। झगडे के दौरान बीवी को आपके मूल्य का अहसास होता है।
तो आइये प्रण लें कि आज के बाद सभी पति महीने में एक न एक बार अपनी बीवी से झगड़ा जरूर करेंगे…
(बीवी तो हमेशा तैयार रहती है)

विशेष :- झगडा अपनी रिस्क पर व अपनी सामर्थ्य के अनुसार करें। इसके साइड इफेक्ट्स की कोई गारंटी लेखक की नहीं होगी।

🙂 😀 😉 😛 🙂 😀 😉 😛

 Sharabi Funny Jokes in Hindi

सरकार:- कुछ शर्तों के साथ शराब की दुकान खुलेंगी

शराबी बिना शर्ते सुने:-
मंजूर है…
मंजूर है…
मंजूर है……

🙂 😀 😉 😛 🙂 😀 😉 😛

 Kavi Jokes in Hindi

भीड़ में खड़ा होना मकसद नही है मेरा,
मै तो वो बनना चाहता हूं जिसके लिए
भीड़ खड़ी हो”..

यहां कवि …

.

.

.

खुद का “ठेका” खोलना चाह रहा है…

🙂 😀 😉 😛 🙂 😀 😉 😛

 बुंदेलखंडी चुटकुला

पत्नी के काफी देर बाथरूम से नहीं निकलने पर…

पती ने घबराकर दरवाजा खटखटाया …

अंदर से बड़ी जोर से आवाज आई…

खुश होबे की जरूरत नईयां इतै कौन सौ बाथटब धरौ…

मग्गा और बाल्टी है…

तुमाई श्रीदेवी अबै जिन्दा है ।

🙂 😀 😉 😛 🙂 😀 😉 😛

 Sardar Ji Jokes in Hindi

अमेरिका में जब कोई बीमार पड़ता है तो उसके शुभचिंतक कहते हैं- “गेट वेल सून”😌

इंग्लैंड में कहते हैं “विशिंग यू ए स्पीडी रिकवरी”😌

और

पंजाब में शुभचिंतक कहता है

“इस बीमारी नाल मेरा मासड़ मरया सी”

😃😄😆

 Shohar Biwi Jokes in Urdu

एक औरत ने अपने शौहर का मोबाइल चेक किया तो उसे तीन नाम बहुत मशकूक लगे।

1. मेरी जन्नत
2. नसीबों वाली
3. जानेमन

“ज़ाहिर है ये देखकर उसका पारा सातवें आसमान पर चला गया, उसने फ़ौरन पहले नम्बर (मेरी जन्नत) डायल किया तो दूसरी जानिब से उसकी अपनी अम्मी यानी (शौहर की सास) ने जवाब दिया।

फिर उसने दूसरा नम्बर (नसीबों वाली) मिलाया तो दूसरी जानिब से उसकी “छोटी आठ साला बहन” ने जवाब दिया।

जब उसने हैरत से तीसरा नम्बर (जानेमन) कॉल किया तो उसका अपना फोन बज उठा।

“बीवी की आंखों में आंसू भर आए, उसे खुद पर इंतेहाई अफसोस हुआ के क्यों उसने अपने मासूम शौहर के किरदार पर शक किया ?
इसी पछतावे को कम करने के लिए उसने अपने प्यारे शौहर को “पिछले माह” की सारी तनख्वाह तोहफे में दे दी।

शौहर ने उसी पैसे से अपनी गर्लफ्रेंड के लिए 🎁तोहफा खरीदा….

जिसका नम्बर उसने अपने मोबाइल में असलम वेल्डिंग वाला के नाम से महफूज़ कर रखा था! 😂😛😂

 Pati Patni Jokes in Hindi

पति: कहाँ गयी थी?

पत्नी: रक्तदान करने गई थी।

पति: पीती थी तब तक तो ठीक था।

अब बेचने भी लगी हो। 😷😋🤣🤣

 Holi Hindi Jokes SMS 2019

छोटे थे तो होली के essay में लिखते थे कि

“कुछ असामाजिक प्रवृति के लोग होली वाले दिन शराब पीते हैं ।”

उस समय क्या पता था की बात अपनी ही हो रही है…

🙂 😀 😉 😛 🙂 😀 😉 😛

SMS Categories